मीरापुर उपचुनाव- AIMIM प्रत्याशी की पुलिस से नोकझोंक- बेटे को लिया...
मुजफ्फरनगर। जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट पर हो रहे चुनाव के मतदान के दौरान एआइएमआइएम प्रत्याशी की पुलिस के साथ जबरदस्त नोंकझोंक हो गई है। अभद्रता करने पर पुलिस ने कैंडिडेट के बेटे को हिरासत में ले लिया है।
बुधवार को जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के मतदान में भारतीय जनता पार्टी समेत इलेक्शन लड़ रहे सभी राजनीतिक दलों द्वारा अपने विरोधियों पर मतदाताओं को वोट नहीं डालने देने के आरोप लगाए जा रहे हैं। इस बीच ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अरशद राणा की पोलिंग बूथ पर तैनात पुलिस के साथ तीखी नोंकझोंक हो गई। काफी देर तक चली नोंकझोंक को मौके पर मौजूद लोगों ने शांत कराया। इस दौरान पुलिस के साथ अभद्रता कर रहे ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन कैंडिडेट अरशद राणा के बेटे को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है।
बताया जा रहा है कि एआईएमआईएम के कैंडिडेट अरशद राणा के पुत्र ने पुलिस के साथ उलझते हुए बदतमीजी कर दी थी।
उधर राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर इलेक्शन लड़ रही एनडीए प्रत्याशी मिथलेश पाल ने विधानसभा क्षेत्र के कई पोलिंग बूथ पर विपक्षियों द्वारा मतदाताओं को वोट नहीं डालने देने के आरोप लगाए हैं और उन्होंने इस बाबत इलेक्शन कमीशन को अपनी शिकायत भी भेजी है।