महंगाई के खिलाफ हमारे प्रदर्शन पर भी ध्यान दे मीडिया: कांग्रेस

महंगाई के खिलाफ हमारे प्रदर्शन पर भी ध्यान दे मीडिया: कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि महंगाई के खिलाफ लगातार किये जा रहे उसके प्रदर्शन को मीडिया में वह जगह नहीं मिलती है, जो उसे मिलनी चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं के महंगाई से जुड़े एक सवाल पर कहा, "मुझे लगता है कि ये सवाल आज से सात साल पहले भी पूछा जाना चाहिए था और इसलिए पूछा जाना चाहिए था, क्योंकि तब 24 घंटे 240 रिपोर्टर देश के अलग-अलग शहरों से रिपोर्ट करते थे कि कैसी कमर तोड़ महंगाई है।"

उन्होंने कहा कि मीडिया को आम आदमी के मुद्दे को जरूर उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। दो हफ्तों पहले देश के पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन हुआ। बार-बार अपनी मांगों को लेकर और यहां तक कि कोरोना काल में भी आंदोलन किये लेकिन उस पर किसी मीडिया हाउस का ध्यान ही नहीं गया।

प्रवक्ता ने कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि ये आपका ही मुद्दा है और आप सबसे मैं फिर से पुन: गुजारिश करुंगी कि 240 नहीं, लेकिन 120 रिपोर्टर तो भेजिए देश के उन सभी शहरों में और तब आपको पता चलेगा कि किस तरह का हाहाकार मचा हुआ है।"

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top