हारने पर खूब रोए मेयर कैंडिडेट- बोले लोकतंत्र की हत्या कर की बेईमानी

चंडीगढ़। नगर निगम के मेयर पद पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के हाथों पराजय का सामना होने पर आम आदमी पार्टी के मेयर कैंडिडेट खूब दहाड़ मार कर रोए और इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देने की बात कहते हुए बोले कि लोकतंत्र की हत्या करते हुए हमारे साथ बेईमानी की गई है।
मंगलवार को चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर पद को लेकर हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी के मेयर कैंडिडेट कुलदीप कुमार को बीजेपी कैंडिडेट के सामने हार का सामना करना पड़ा है।
मेयर पद के इस इलेक्शन में बीजेपी कैंडिडेट को 16 मत मिले हैं जबकि कुलदीप कुमार के खाते में केवल 12 वोट ही आए हैं। चुनाव अधिकारी ने कुलदीप कुमार के पक्ष में पड़े 8 वोट अवैध करार दे दिए हैं।
चुनाव में अवैध करार दिए गए इन वोटो को लेकर अब विवाद छिड़ गया है और आम आदमी पार्टी ने चुनाव अधिकारी के इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है।
मेयर पद के चुनाव के नतीजे के बाद पराजय से निराश हुए कुलदीप कुमार खूब रोते हुए नजर आए। इस दौरान आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षद उन्हें चुप कराते हुए दिखाई दिए। रोते हुए आप कैंडिडेट कह रहे थे कि हमारे साथ बेईमानी हुई है और भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र की हत्या की है।
आम आदमी की पार्षद प्रेमलता ने तो यहां तक कहा कि वह बेईमानी के इस चुनाव को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे। उन्होंने कहा कि मेरे हाथ से बेलेट पेपर ही छीन लिया गया, अवैध करार दिए गए वोटो को लेकर उन्होंने कहा है कि हमारे हाथों से बैलेट पेपर लेकर उनके ऊपर गलत साइन कर दिए गए, इसी वजह से वोटो को अवैध करार दिया गया है।