मायावती का ट्वीट - मणिपुर पर हो संसद में चर्चा

मायावती का ट्वीट - मणिपुर पर हो संसद में चर्चा

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने मणिपुर के मुद्दे पर संसद के चालू सत्र के पहले दो दिन का समय नियम विवाद को लेकर बर्बाद बताते हुए दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

गौरतलब है कि मणिपुर में जिस तरह से हिंसा चल रही है उसके बाद से राजनीति भी गरमा गरम है। आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मणिपुर के हालात लगातार गंभीर व चिंताजनक बने रहने के कारण इसका दुष्प्रभाव व पलायन पड़ोसी राज्यों पर भी पडना स्वाभाविक है जिसको लेकर संसद में चर्चा नहीं हो पाने से स्थिति विषम बन गई है। मायावती ने कहा कि शांति की बहाली, लोगों की सुरक्षा और उनके जख्मों पर मरहम लगाकर क्षेत्र में जनजीवन सामान्य बनाना जरूरी हो गया है।


इसके साथ ही मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मणिपुर पर चर्चा सहमति के बावजूद संसद के चालू सत्र के पहले दो दिन का समय नियम विवाद को लेकर बर्बाद हो गया है जोकि दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। मायावती ने आगे लिखा कि सरकार और विपक्ष आरोप प्रत्यारोप में एक दूसरे को नीचा दिखाने के बजाय समस्या का हल ढूंढने का सामूहिक प्रयास करें। मणिपुर पर चर्चा व सरकारी वक्तव्य जरूरी है।

Next Story
epmty
epmty
Top