FIR दर्ज होते ही मायावती के उत्तराधिकारी ने छोड़ा प्रचार का मैदान

FIR दर्ज होते ही मायावती के उत्तराधिकारी ने छोड़ा प्रचार का मैदान

लखनऊ। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत बड़ी उम्मीदों के साथ स्टार प्रचारक के तौर पर चुनावी मैदान में उतारे गए बहुजन समाज पार्टी के कोऑर्डिनेटर एवं पार्टी सुप्रीमो मायावती के उत्तराधिकारी मुकदमा दर्ज होते चुनावी प्रचार की कमान छोड़कर भाग खड़े हुए हैं। जिस दिन से मुकदमा दर्ज हुआ है उस दिन से मायावती के उत्तराधिकारी चुनाव प्रचार के मैदान में नहीं उतरे हैं।

दरअसल लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत पिछले दिनों बहुजन समाज पार्टी के कोऑर्डिनेटर तथा मायावती के उत्तराधिकारी डिक्लेअर किए गए आकाश आनंद को पार्टी की ओर से स्टार प्रचारक के तौर पर चुनावी मैदान में उतर गया था।

सीतापुर में आयोजित की गई चुनावी रैली में भाजपा को आतंकवादी बताने पर जब आकाश आनंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ तो वह बुरी तरह से घबरा गए। जिसका परिणाम यह रहा है कि बसपा के स्टार प्रचारक आकाश आनंद चुनावी जनसभा के मैदान से पीछे हट गए हैं। सीतापुर में मुकदमा दर्ज होने के बाद से लेकर अभी तक आकाश आनंद की चार चुनावी जनसभाओं को रद्द कर दिया गया है।

सीतापुर में आकाश आनंद समेत पार्टी के कई नेताओं पर आचार संहिता के उल्लंघन की बाबत फिर दर्ज हुई थी। इस मामले में आकाश आनंद ने कहा था कि यह आतंकवादियों की सरकार है। सीतापुर में जब आकाश आनंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ तो वह चुनावी जनसभाओं के मैदान को छोड़कर इस राज्य राजधानी दिल्ली लौट गए थे और अभी तक उन्होंने चुनाव प्रचार के मैदान में अपनी वापसी नहीं की है।

epmty
epmty
Top