सांसद के इस्तीफे पर मायावती का रिएक्शन- स्वार्थ में इधर उधर भटक रहे
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पार्टी से इस्तीफा देकर जाने वाले सांसद को स्वार्थी करार देते हुए उनके त्यागपत्र पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि लोग अपने स्वार्थ की वजह से इधर-उधर भटक रहे हैं।
रविवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आज अंबेडकर नगर लोकसभा सीट के सांसद रितेश पांडे द्वारा पार्टी से इस्तीफा दिए जाने के थोड़ी देर बाद ही सोशल मीडिया एक्स पर किए गए अपने रिएक्शन में संसद के इस्तीफा को बसपा की कमजोरी से जोड़ने वाले लोगों को गलत बताते हुए कहा है कि लोग अपने स्वार्थ में इधर-उधर भटक रहे हैं।
बसपा मुखिया मायावती ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ तीन पोस्ट करते हुए लिखा है कि बीएसपी राजनीतिक दल होने के साथ ही परम पूज्य बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के आत्म सम्मान एवं स्वाभिमान के मिशन को समर्पित मूवमेंट भी है। जिस कारण इस पार्टी की नीति एवं कार्यशैली देश की पूंजीवादी पार्टियों से अलग है। इसी बात को ध्यान में रखकर ही उनकी पार्टी चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारती है। मायावती ने लिखा है कि अब बहुजन समाज पार्टी के सांसदों को इस कसौटी पर खरा उतरने के लिए स्वयं को जांचना है कि क्या उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता का सही ध्यान रखा है? क्या अपने क्षेत्र में पूरा समय दिया? साथ ही क्या उन्होंने पार्टी में मूवमेंट के हित में समय-समय पर दिए गए दिशा निर्देशों का सही तरीके से पालन किया है?
तीसरी पोस्ट में बसपा मुखिया ने लिखा है कि ऐसे हालातो में अधिकतर लोकसभा सांसदों का टिकट दिया जाना क्या संभव है? खासकर तब जब वह स्वयं अपने स्वार्थ में इधर-उधर भटकते हुए नजर आ रहे हैं और वह नेगेटिव चर्चा में है? मीडिया द्वारा यह सब कुछ जानने के बावजूद सांसद के इस्तीफा को पार्टी की कमजोरी के रूप में प्रचारित करना अनुचित बीएसपी का पार्टी हित सर्वोपरि है।