जन्मदिन पर मायावती का BJP को गिफ्ट- BSP अकेले लड़ेगी चुनाव
नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आज अपने 68वें जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी को मकर संक्रांति का तोहफा देते हुए इस साल होने वाले लोकसभा इलेक्शन में अकेले ही चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी किसी भी गठबंधन अथवा दल के साथ गठजोड़ करते हुए लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेगी।
सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने 68वें जन्मदिन पर एलान करते हुए साफ तौर पर कह दिया है कि वर्ष 2024 में हो रहे लोकसभा चुनाव में उनकी बहुजन समाज पार्टी अकेले ही इलेक्शन लड़ने के लिए चुनाव मैदान में नहीं उतरेगी।
गठबंधन में शामिल होने से फायदा कम और नुकसान ज्यादा होना बताते हुए मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी किसी भी गठबंधन अथवा पार्टी के साथ गठजोड़ करके लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेगी।
उन्होंने कहा है कि मुझे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण प्राप्त हुआ है। लेकिन मैंने अयोध्या जाने अथवा नहीं जाने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। वह इसलिए कि मैं अभी अपनी पार्टी के कामों में व्यस्त हूं।
लेकिन 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का जो कार्यक्रम हो रहा है, हम उसका स्वागत करते हैं। आगे चलकर यदि बाबरी मस्जिद को लेकर इस प्रकार का कोई कार्यक्रम होता है तो हम उसका भी हृदय से स्वागत करेंगे। क्योंकि हमारी पार्टी धर्मनिरपेक्ष दल है और हम सभी धर्म का समान रूप से सम्मान करते हैं।