मायावती ने BSP की हाहाकारी हार का नजला मुस्लिमों पर उतारा

मायावती ने BSP की हाहाकारी हार का नजला मुस्लिमों पर उतारा

लखनऊ। लोकसभा चुनाव- 2024 के पहले तक ट्विटर के माध्यम से अपनी राजनीति करने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को मिली हाहाकार हार के लिए मुसलमानों पर नजला उतारते हुए उन्हें हार का जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी इसके लिए आत्म मंथन और समीक्षा के लिए तैयार है।

बुधवार को लोकसभा चुनाव- 2024 की मतगणना के सभी परिणाम सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में चुनावी नतीजे को लेकर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीम मायावती ने पहली प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इलेक्शन में बीएसपी को भयंकर नुकसान हुआ है। उनका कहना है कि जिन अन्य जातियों को बहुजन समाज पार्टी ने टिकट देकर मैदान में उतारा था, उन जातियों का पार्टी के उम्मीदवारों को वोट नहीं मिला है।

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी मायावती ने कहा है कि परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के बताए रास्तों पर चलकर पूरी लगन, निष्ठा व ईमानदारी के साथ मेहनत से कार्य करना ही अपना मिशनरी धर्म है। हमारी इसी सोच व शक्ति ने सदियों से शोषित व उपेक्षितों को आत्म-सम्मान एवं स्वाभिमान के साथ जीने के लिए संघर्ष करते रहना सिखाया है।


बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा है कि सरकार बनने पर 'सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक तरक्की' के तहत् उनके जीवन को काफी हद तक बदला भी है। इसीलिए इनको अपना भविष्य संवार कर देशहित को बढ़ावा देने का मिशनरी काम बिना थके, रुके व हारे अर्थात् हर हाल में पूरी तत्परता के साथ लगातार जारी रखना है तब फिर बेहतर जीवन का रास्ता जरूर निकलेगा।

बसपा अध्यक्ष मायावती का कहना है कि इस बार चुनाव में अपनी पार्टी बी.एस.पी. का अकेले ही, पार्टी से जुडे लोगों के बलबूते पर बेहत्तर रिज़ल्ट के लिए जो हर सम्भव पूरा-पूरा प्रयास किया गया है, जिसमें खासकर दलित वर्ग में से मेरी खुद की जाति के लोगों ने अधिकांश अपना वोट बी.एस.पी. को देकर जो अपनी अहम् मिशनरी भूमिका निभाई है। तो उनका भी मैं विशेषकर पूरे तहेदिल से आभार प्रकट करती हूँ। साथ ही बहुजन समाज पार्टी का खास अंग मुस्लिम समाज जो पिछले कई चुनावों में व इस बार भी लोकसभा आमचुनाव में उचित प्रतिनिधित्व देने के बावजूद भी बी.एस.पी. को ठीक से नहीं समझ पा रहा है तो अब ऐसी स्थिति में आगे इनको काफी सोच समझ के ही चुनाव में पार्टी द्वारा मौका दिया जायेगा। ताकि आगे पार्टी को भविष्य में इस बार की तरह भयंकर नुकसान ना हो, इन्हीं खास बातों के साथ ही अब मैं अपनी बात यहीं समाप्त करती हूँ।

Next Story
epmty
epmty
Top