मायावती ने इस नेता के कतरे पंख- वेस्ट यूपी से भेजा सीधे बिहार

मायावती ने इस नेता के कतरे पंख- वेस्ट यूपी से भेजा सीधे बिहार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को मिली जमीन सुंघाने वाली हार से अभी तक हाहाकार मचा हुआ है। बसपा मुखिया ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी के कॉर्डिनेटर रहे प्रभावशाली नेता को हटाकर सीधे बिहार भेज दिया है। कोऑर्डिनेटर के पद से हटाए गए नेता के ऊपर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी थी, लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बसपा का खाता तक भी नहीं खुल सका है और पूरी तरह से सूपडा ही साफ हो गया।

शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी के कोऑर्डिनेटर रहे शमशुद्दीन राईनी को उनके पद से हटाकर उन्हें सीधे बिहार भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर के एक नेता ने चरथावल विधानसभा सीट पर टिकट देने की एवज में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कोऑर्डिनेटर पद से हटाए गए शमशुद्दीन राईनी के ऊपर 6500000 रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली में पहुंचकर अपना रोना रोया था। गौरतलब है कि बसपा अध्यक्ष मायावती संगठन के पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रही हैं। विधानसभा अध्यक्षों, मुख्य सेक्टर प्रभारियों, सेक्टर प्रभारियों से फीडबैक ले रही है। फीडबैक में हार के कारणों को तलाशा जा रहा है। पदाधिकरियों द्वारा दिये जा रहे शुरुआती फीडबैक में बसपा के ऊपर के नेताओं-कार्डिनेटरों और सेक्टर प्रभारियों में तालमेल में कमी होना सामने आया है।

बसपा में शमशुद्दीन की एक निर्णायक भूमिका रही है, हार के बाद बिहार भेजे जाने को डिमोशन की तरह देखा जा रहा है। शमशुद्दीन की तरह ही प्रमुख चेहरों के दायित्वों में बदलाव हो सकते हैं। इससे पहले मायावती ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों के बयानबाजी पर भी मायावती ने रोक दिया है। मीडिया पैनलिस्टों को डिबैट में भाग लेने पर पूर्णतरू रोक है। इसके अतिरिक्त बेवजह के ट्वीट संदेश को भी रोक दिया गया है।



Next Story
epmty
epmty
Top