बोली मायावती- RSS की शाखाओं में जाने पर हटाया प्रतिबंध राजनीति..
नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आरएसएस की शाखाओं में सरकारी कर्मचारियों के जाने पर 58 साल से जारी प्रतिबंध को हटाने के केंद्र के फैसले को देश हित से परे बताते हुए कहा है कि यह फैसला राजनीति और तुष्टीकरण से प्रेरित है।
सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने सरकारी कर्मचारियों के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की गतिविधियों में शामिल होने पर रोक हटाने वाले फैसले पर केंद्र सरकार पर अपना हमला बोला है।
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक राजनीतिक पार्टी है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भाजपा के बीच चल रही तल्खी दूर हो, इसलिए केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में जाने पर लगे प्रतिबंध को हटाया गया है।
उन्होंने केंद्र सरकार से इस फैसले को तुरंत वापस लेने की डिमांड उठाई है।