बोली मायावती- लोगों के गले नहीं उतर रहे विधानसभा चुनाव के रिजल्ट
लखनऊ। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम में भारतीय जनता पार्टी को मिली बंपर जीत पर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो ने जनता के मन की बात को बताते हुए कहा है कि लोगों के गले विधानसभा चुनाव के रिजल्ट नहीं उतर रहे हैं। भाजपा की एक तरफा जीत पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए बसपा मुखिया ने कहा है कि इससे लोगों का आशंकित अचंभित और चिंतित होना स्वाभाविक है।
सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नतीजे में भारतीय जनता पार्टी को मिली एक तरफा जीत पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा है कि चुनाव परिणामों को लेकर लोगों का आशंकित, अचंभित और चिंतित होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा है कि चुनाव परिणाम विचित्र है और यह कहीं से भी लोगों के गले नहीं उतर रहे हैं।
सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर डाली पोस्ट में सपा मुखिया ने लिखा है कि देश के चार राज्यों राजस्थान छत्तीसगढ़ तेलंगाना मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के रविवार को आए परिणाम एक पार्टी के पक्ष में एक तरफा होने से सभी लोगों का शंकित, अचंभित एवं चिंतित होना स्वाभाविक है क्योंकि चुनाव के पूरे माहौल को देखते हुए ऐसा विचित्र परिणाम अब लोगों के गले से नीचे नहीं उतर रहा है।
पूरे चुनाव के दौरान माहौल एकदम से अलग एवं कांटे के संघर्ष जैसा दिलचस्प था। किंतु चुनाव परिणाम उसके ठीक अलग होकर पूरी तरह से एक तरफा हो जाना यह ऐसा रहस्यात्मक मामला है जिस पर गंभीर चिंतन और उसका समाधान जरूरी है।