मायावती गुस्से से हुई लाल पीली-सपा के ऊपर आरोपों की बौछार

मायावती गुस्से से हुई लाल पीली-सपा के ऊपर आरोपों की बौछार

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि सपा का चाल, चरित्र व चेहरा हमेशा ही दलित-विरोधी रहा है, जिसमें थोड़ा भी सुधार के लिए वह कतई तैयार नहीं। इसी कारण सपा सरकार में बीएसपी सरकार के जनहित के कामों को बन्द किया व खासकर भदोई को नया संत रविदास नगर जिला बनाने को भी बदल डाला।

बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ताबड़तोड़ 5 ट्वीट करते हुए बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव मायावती ने समाजवादी पार्टी पर आरोपों की बौछार लगा दी। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा के घृणित जोड़तोड़, द्वेष व जातिवाद आदि की संकीर्ण राजनीति में माहिर समाजवादी पार्टी द्वारा मीडिया के सहारे यह प्रचारित करना कि बीएसपी के कुछ विधायक टूट कर सपा में जा रहे हैं यह सपा का घोर छलावा है। उन्होंने कहा है सपा मुखिया से मुलाकात करने वाले विधायकों को काफी समय पहले ही सपा व एक उद्योगपति से मिलीभगत के कारण राज्यसभा के चुनाव में एक दलित के बेटे को हराने के आरोप में बीएसपी से निलम्बित किया जा चुका है।

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि सपा अगर इन निलम्बित विधायकों के प्रति थोड़ी भी ईमानदार होती तो अब तक इन्हें अधर में नहीं रखती। क्योंकि इनको यह मालूम है कि बीएसपी के यदि इन विधायकों को लिया तो सपा में बगावत व फूट पड़ेगी, जो बीएसपी में आने को आतुर बैठे हैं।

बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा है कि यह जगजाहिर हो चुका है कि सपा का चाल, चरित्र व चेहरा हमेशा ही दलित-विरोधी रहा है, जिसमें थोड़ा भी सुधार के लिए वह कतई तैयार नहीं। इसी कारण सपा सरकार में बीएसपी सरकार के जनहित के कामों को बन्द किया गया। खासकर भदोई को नया संत रविदास नगर जिला बनाने को भी बदल डाला, जो अति-निन्दनीय कदम है।

बसपा अध्यक्ष मायावती ने आगे कहा है कि बीएसपी के निलम्बित विधायकों से मिलने आदि का मीडिया में प्रचारित करने के लिए कल किया गया सपा का यह नया नाटक यूपी में पंचायत चुनाव के बाद अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख के चुनाव के लिए की गई पैंतरेबाजी ज्यादा लगती है। उन्होंने कहा कि यूपी में बीएसपी जन आकांक्षाओं की पार्टी बनकर उभरी है जो जारी रहेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top