माता प्रसाद को नेता प्रतिपक्ष बनाने के बाद मायावती का अखिलेश पर हमला
लखनऊ। समाजवादी पार्टी द्वारा विधानसभा में माता प्रसाद पांडे को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने अखिलेश यादव पर पीड़ीए की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कन्नौज से सांसद बनने के बाद उन्होंने विधानसभा सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने नेता प्रतिपक्ष का पद भी छोड़ दिया था। तब से अटकलें लगाई जा रही थी कि नेता प्रतिपक्ष कौन बनेगा। इस रेस में शिवपाल यादव, इंद्रजीत सरोज, तूफानी सरोज जैसे कई नाम शामिल थे लेकिन कल अचानक से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और इटवा विधानसभा सीट से विधायक माता प्रसाद पांडे को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बना दिया।
अखिलेश यादव के ब्राह्मण कार्ड के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने आज सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सपा मुखिया ने लोकसभा आम चुनाव में खासकर संविधान बचाने की आड़ में यहां PDA को गुमराह करके उनका वोट तो जरूर ले लिया लेकिन यूपी विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता बनने में जो उनकी उपेक्षा की गई है यह भी सोचने वाली बात है।
इसके साथ ही मायावती ने लिखा जबकि सपा में एक जाति विशेष को छोड़कर बाकी PDA के लिए कोई जगह नहीं है। ब्राह्मण समाज की तो कतई नहीं क्योंकि सपा व भाजपा सरकार में जो इनका उत्पीड़न और उपेक्षा हुई है वह किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने लिखा वास्तव में इनका विकास एवं उत्थान केवल बीएसपी सरकार में ही हुआ है, अत यह लोग जरूर सावधान रहें। मायावती ने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट करके ब्राह्मणों को भी साधने की कोशिश की है।