मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर लगाया बहुजनों की अनदेखी का आरोप

मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर लगाया बहुजनों की अनदेखी का आरोप

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर देश के एससी-एसटी और ओबीसी के प्रति उदासीन रवैया का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि आज बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पर देश के एससी एसटी और ओबीसी बहुजनों के प्रति उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया। मायावती ने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा कि सामाजिक उत्पीड़न की तुलना में राजनीतिक उत्पीड़न कुछ भी नहीं, क्या देश के खासकर करोड़ों दलितों व आदिवासियों का जीवन द्वेष व भेदभाव मुक्त आत्म - सम्मान व स्वाभिमान का हो पाया है अगर नहीं तो फिर जाति के आधार पर तोड़े व पछाड़े गए इन वर्गों के बीच आरक्षण का बंटवारा कितना उचित है।

इसके साथ ही मायावती ने लिखा कि देश के एससी एसटी व ओबीसी बहुजनों के प्रति कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों/ सरकारों का रवैया उदारवादी रहा है, सुधारवादी नहीं। वह उनके सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति के पक्षधर नहीं वरना इन लोगों के आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में डालकर इसकी सुरक्षा जरूर की गई होती।

Next Story
epmty
epmty
Top