अखिलेश के खिलाफ करहल में 'मास्टर जी' ने बांटे पर्चे

मैनपुरी। चार हजार बीघा जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग को लेकर 26 सालों से मुजफ्फरनगर में धरना दे रहे मास्टर विजय सिंह ने गुरूवार को समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ यहां करहल विधानसभा में पर्चे बांटे।
इससे पहले विजय सिंह ने गोरखपुर सदर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था मगर उनका नामांकन तकनीकी कारणों से निरस्त हो गया था। अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आंदोलनजीवी ने करहल विधानसभा में अखिलेश को वोट न देने की अपील की।
उन्होने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी मुहिम में मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में उनका साथ नहीं दिया। मास्टर विजय सिंह ने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे अपने नेताओं को अपने वादों, घोषणा पत्रों पर ईमानदारी से अमल करने के लिए दबाव बनाएं। माफिया,गलत छवि , भ्रष्ट व अपराधी लोगों का विरोध करें ।
गौरतलब है कि अखिलेश करहल विधानसभा से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। विजय सिंह ने 26 फरवरी 1996 को मुजफ्फरनगर डीएम कार्यालय पर धरना प्रारंभ किया था । उनका धरना दुनिया का सबसे लंबा धरना बन गया जो लिम्का बुक एशिया बुक इंडिया बुक आदि सभी रिकॉर्ड बुक को में सबसे लंबे धरने के रूप में दर्ज किया गया है।
वार्ता