मणिपुर, महिलाओं के वायरल वीडियो को लेकर सियासत तेज- मुख्य आरोपी अरेस्ट
नई दिल्ली। मणिपुर में चल रही हिंसा के बीच दो महिलाओं के निर्वस्त्र कर अपमान करने वाले वायरल वीडियो को लेकर सरकार और विपक्ष में सियासत तेज चल रही है इधर वायरल वीडियो पर सियासत तेज होने के बाद मणिपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि मणिपुर में लगभग ढाई महीने से चल रही हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न करके घूमने के मामले में तब नया मोड़ आया जब वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। महिलाओं को नग्न कर उनके साथ अपमान जनक व्यवहार करने का वायरल वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया ऐसे ही लोगों ने इस घटना की निंदा शुरू कर दी।
इस मामले में सियासत भी तब तेज हो गई जब कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नहीं बोलने को लेकर मुद्दा बना दिया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि मणिपुर का वायरल वीडियो अमानवीय और निंदनीय है। स्मृति ईरानी के ट्वीट के बाद कांग्रेस ने उन पर भी हमला बोला और कहा कि 78 दिन बाद स्मृति ईरानी का ट्वीट आया है जबकि प्रधानमंत्री मोदी अभी भी मौन है। वायरल वीडियो पर जैसे ही विवाद बढ़ा ऐसे ही मणिपुर पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी हुई खुयरूम हेरादास को गिरफ्तार कर लिया है।