लोकसभा चुनाव की जोड़ तोड़ जारी- मुकेश सहनी को मिलेगी RJD की सीटें

लोकसभा चुनाव की जोड़ तोड़ जारी- मुकेश सहनी को मिलेगी RJD की सीटें

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होने के साथ ही राजनीतिक दलों के नेताओं में शुरू हुए आया राम और गयाराम के सिलसिले के साथ जोड़-तोड़ की राजनीति निरंतर जारी है। बिहार में मुकेश सहनी की पार्टी भी महागठबंधन में शामिल हो गई है, जिसे आरजेडी कोटे से इलेक्शन लड़ने के लिए सीटें दी जाएंगी।

राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रह चुके तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी के महागठबंधन में शामिल होने का एलान करते हुए अपने कोटे की तीन सीटें मुकेश सहनी की पार्टी को देने का ऐलान किया है।

बिहार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल बिहार के भीतर 26 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है और हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि हम अपने कोटे में आई तीन सीटें मुकेश सहनी की पार्टी को लोकसभा इलेक्शन लड़ने के लिए देंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य की गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी लोकसभा सीट मुकेश सहनी की पार्टी को दी जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top