हाथी की सवारी से वंचित कर मंडल प्रभारी को किया बसपा से बाहर

हाथी की सवारी से वंचित कर मंडल प्रभारी को किया बसपा से बाहर

मेरठ। नगर निकाय चुनाव में वोटों के अभाव में मिली हार से बसपा में बुरी तरह से हा-हाकार मचा हुआ है। निकाय चुनाव में हार से भारी किरकिरी कराने वाली बहुजन समाज पार्टी की ओर से अब अपने नेताओं पर कार्यवाही का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। बसपा जिला अध्यक्ष ने पार्टी में मंडल प्रभारी रहे नेता को हाथी की सवारी से वंचित कर बसपा से बाहर किए जाने का फरमान जारी किया है।

मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहित आनंद की ओर से निष्कासन पत्र जारी करते हुए बसपा के मंडल प्रभारी रहे प्रशांत गौतम को पार्टी गतिविधियों में लिप्त रहने और अनुशासनहीनता अपनाने की वजह से पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

निष्कासन पत्र में कहा गया है कि मेरठ बहुजन समाज पार्टी मेरठ जिला यूनिट द्वारा प्रशांत गौतम पूर्व मंडल प्रभारी मेरठ मंडल को पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने व पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की दी गई है।

यह रिपोर्ट विभिन्न सूत्रों से छानबीन करने के बाद तैयार कर उन्हें सौंपी गई है। इसी रिपोर्ट के आधार पर प्रशांत गौतम को बीएसपी से निष्कासित कर दिया गया है।

निष्कासन पत्र में कहा गया है कि मंडल प्रभारी रहे प्रशांत गौतम को पहले भी अनुशासनहीनता अपनाने व पार्टी गतिविधियों के बारे में कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी उनकी गतिविधियों में और कार्यशैली में सुधार नहीं आया है, पार्टी मूवमेंट हित में इन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

गौरतलब है कि प्रशांत गौतम को पहले भी बसपा से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। परंतु पिछले दिनों ही पार्टी हाईकमान ने इनकी घर वापसी कराई थी। अब नगर निगम चुनाव में बसपा को मिली हार के बाद सबसे पहले प्रशांत गौतम को ही कार्यवाही की जद में लाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top