ममता ने तीसरी बार ली सीएम पद की शपथ-बंगाल हिंसा पर यह बोली?

ममता ने तीसरी बार ली सीएम पद की शपथ-बंगाल हिंसा पर यह बोली?

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में देश के अन्य चार राज्यों के साथ हुए विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने वाली तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक बार फिर से राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है। सीएम पद की शपथ ग्रहण करने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि मैं सभी से राज्य में शांति बनाए रखने की अपील करती हूं। अगर किसी भी दल के व्यक्ति ने हिंसा की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बुधवार को राजभवन में आयोजित किए गए शपथ ग्रहण समारोह में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, सदन के निवर्तमान प्रतिपक्ष नेता अब्दुल मन्नान और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता बिमान बोस को कार्यक्रम का निमंत्रण भेजा गया था। सफेद रंग की साड़ी पहनकर बांग्ला भाषा में शपथ ग्रहण करने के बाद ममता बनर्जी ने सभी का अभिवादन किया और कहा कि आज वह कोरोना संक्रमण को लेकर एक मीटिंग करने वाली है। इसके बाद अपरान्ह 3.00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लिए गए निर्णयों की जानकारी देंगी। पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा की खबरों पर ममता बनर्जी ने चिंता जताते हुए कहा कि मैं सभी से राज्य में शांति बनाए रखने की अपील करती हूं। अगर किसी भी दल के व्यक्ति ने हिंसा की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि मैं शांति के पक्ष में हूं और रहूंगी। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं ममता बनर्जी को उनके तीसरे कार्यकाल की बधाई देता हूं। आशा है कि अब शासन संविधान और कानून के नियमों के मुताबिक ही चलेगा। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता इस संवेदनहीन हिंसा का अंत करना है। जिसने समाज को बड़े स्तर पर बुरी तरह से प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कानून के शासन को बहाल करने के लिए तत्काल ही कड़े कदम उठाएंगी।

Next Story
epmty
epmty
Top