हाथी से उतरे मलूक नागर अब चलाएंगे हैंडपंप - आरएलडी में हुए शामिल
लखनऊ। लोकसभा चुनाव- 2024 से पहले बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती को झटका देने वाले सांसद मलूक नागर हाथी से उतरने के बाद अब हैंड पंप चलाएंगे। बसपा से इस्तीफा देने वाले सांसद राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गए हैं।
बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव- 2024 से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती को झटका देते हुए बहुजन समाज पार्टी को टा-टा बाय-बाय कहने वाले सांसद मलूक नागर ने राष्ट्रीय लोकदल का दामन थाम लिया है। पिछले काफी समय से रालोद में एंट्री करने के लिए दौड़ धूप कर रहे सांसद मलूक नागर को आज आरएलडी सुप्रीम चौधरी जयंत सिंह द्वारा अपनी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई है।
आरएलडी में एंट्री करते हुए सांसद मलूक नागर अब केंद्र एवं राज्य की सत्ता के नजदीक पहुंच गए हैं। उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी ने इस मर्तबा सांसद मलूक नागर का टिकट काटकर लोकदल से बसपा में आए विजेंद्र सिंह को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बिजनौर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय लोकदल में शामिल होने से पहले सांसद मलूक नागर ने बसपा मुखिया मायावती को भेज अपने इस्तीफे में परिवार की 39 साल की राजनीति के दर्द का भी बयान किया है।