महाविकास आघाडी की गाड़ी को लगेगा ब्रेक-यह बोली कांग्रेस

महाविकास आघाडी की गाड़ी को लगेगा ब्रेक-यह बोली कांग्रेस

मुंबई। देश के अधिकांश राज्यों से अपनी सत्ता खो चुकी कांग्रेस के हाथ से महाराष्ट्र की महाविकास अघाडी सरकार से गठजोड़ खत्म होने जा रहा है। कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव में अकेले ही लड़ने का ऐलान करते हुए उद्धव सरकार की गाड़ी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है।

सोमवार को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि अब उनकी पार्टी राज्य में अकेले ही मैदान में उतरकर विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। उनकी इस घोषणा के बाद एक बार फिर से महाराष्ट्र में सियासी पारा चढ़ गया है। पटोले ने इस दौरान बातों ही बातों में सीएम बनने की भी इच्छा जाहिर कर दी है। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में अकेले की चुनाव लड़ेगी। अगर पार्टी का आलाकमान निर्णय लेता है तो मैं मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनने के लिए तैयार हूं।

उनके इस बयान से अब ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि राज्य की महाविकास अघाडी सरकार में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। राज्य की गठबंधन सरकार में सबसे अहम भूमिका निभा रही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि महाविकास अघाडी के तीनों घटक दल महाराष्ट्र सरकार को चलाने के मुद्दे पर एकजुट है। परंतु वर्ष 2024 में होने वाले राज्य विधानसभा और लोकसभा के चुनाव साथ लड़ने पर अभी तक फैसला नहीं हुआ है। राकांपा के प्रवक्ता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने यह टिप्पणी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के उस बयान के एक दिन बाद की है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगले विधानसभा सभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। शनिवार को पटोले ने अमरावती में कहा था कि वर्ष 2024 के चुनाव में कांग्रेस राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी और केवल कांग्रेस की विचारधारा ही देश को बचा सकती है।इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीम खान ने कहा कि अगर उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ती है तो उसे इसका फायदा होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top