महाराष्ट्र सरकार का लक्ष्य आम आदमी के जीवन में बदलाव लाना- शिंदे
कोल्हापुर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि मोदी ने दुनिया में भारत की छवि को निखारने में बहुत योगदान दिया है और यही कारण है कि राज्य सरकार ने समाज के विभिन्न वर्गों के लाभ के लिए उनके जन्मदिन पर 'नमो 11 सूत्री' योजना लागू की है।
रत्नागिरी में सरकारी मेडिकल कॉलेज के समर्पण समारोह और 'नमो 11 सूत्री' कार्यक्रम के शुभारंभ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'आम आदमी के जीवन में बदलाव आना चाहिए, उनके जीवन में अच्छे दिन आने चाहिए और हमारी गतिशील महायुति सरकार इस लक्ष्य की दिशा में काम कर रहा है।” शिंदे ने कहा कि अगर आम आदमी की सरकार होगी और आम मुख्यमंत्री होगा तो विकास कार्य तेजी से होंगे।
Next Story
epmty
epmty