महाराष्ट्र चुनाव- NCP अजीत ने जारी की पहली सूची- बारामती से उतरेंगे...

महाराष्ट्र चुनाव- NCP अजीत ने जारी की पहली सूची- बारामती से उतरेंगे...

मुंबई। महायुति गठबंधन के तहत हिस्से में आई सीटों को लेकर एनसीपी अजीत गुट की ओर से पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है। 38 उम्मीदवारों की इस सूची में डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

बुधवार को महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एनसीपी अजीत पवार गुट की ओर से आज पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है। 38 उम्मीदवारों की इस सूची में डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार बारामती विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए हैं। बारामती लोकसभा सीट उनके चाचा शरद पवार की पारंपरिक सीट मानी जाती रही है। यहां से इस मर्तबा डिप्टी चीफ मिनिस्टर की पत्नी सुनेत्रा पवार को हराकर शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले लोकसभा में पहुंची है।

उल्लेखनीय कि राष्ट्रवादी नेशनल कांग्रेस पार्टी में तोड़फोड़ करते हुए डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार ने एनडीए गठबंधन में शामिल होकर एकनाथ शिंदे सरकार में डिप्टी चीफ मिनिस्टर का पद हासिल किया था।

मौजूदा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार के लिए एक बड़ा चुनाव साबित होने जा रहा है, क्योंकि इससे पहले तक वह अपने चाचा शरद पवार के साए में रहकर चुनाव लड़ते रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top