मदन भैया ने किया ट्वीट - गठबंधन की लड़ाई अन्याय के विरुद्ध
मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा के उप चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी बनाए गए मदन भैया ने ट्वीट कर अन्याय के विरुद्ध एकजुट होकर लड़ने की बात कही है।
दरअसल खतौली विधान सभा सीट पर भाजपा के विधायक विक्रम सैनी को सजा के बाद इस सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। कल राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने खेकड़ा से चार बार विधायक रहे मदन भैया को चुनाव मैदान में सपा लोकदल आरएलडी के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतार दिया है। बाहरी होने का आरोप झेल रहे मदन भैया ने आज मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय लोक दल के कार्यालय पर पहुंचकर सपा रालोद के नेताओं से मुलाकात के साथ-साथ कार्यकर्ताओं से संवाद बनाया।
इसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ीक ट्वीट करते हुए अन्याय के विरुद्ध गठबंधन की लड़ाई में साथ आने को कहा। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा * गठबंधन द्वारा खतौली विधानसभा उपचुनाव का प्रत्याशी बनाए जाने एवं मेरे पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद। यह लड़ाई अन्याय के विरुद्ध गठबंधन की है, और मैं आशा करता हूं कि आप इस युद्ध में ना केवल हमारे साथ खड़े रहे, बल्कि अन्याय के विरुद्ध एक जुट हो कर लड़ेगे। मदन भैया के ट्वीट के बाद राजनीतिक हल्कों में चर्चाएं व्याप्त है।