लेफ्टिनेंट गवर्नर ने छोड़ा ब्रह्मास्त्र-बस खरीद की जांच को दीCBI मंजूरी

लेफ्टिनेंट गवर्नर ने छोड़ा ब्रह्मास्त्र-बस खरीद की जांच को दीCBI मंजूरी

नई दिल्ली। राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार के साथ चल रहे 36 के आंकड़े के बीच लेफ्टिनेंट गवर्नर ने ब्रह्मास्त्र छोड़ते हुए दिल्ली परिवहन निगम की एक हजार लो फ्लोर बसों की खरीद में भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत की सीबीआई जांच के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है।

रविवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की ओर से छोड़े गए ब्रह्मास्त्र के अंतर्गत मुख्य सचिव नरेश कुमार द्वारा दिल्ली परिवहन निगम की 1000 लो फ्लोर बसों की खरीद में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत को सीबीआई जांच के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। लेफ्टिनेंट गवर्नर के दफ्तर को मिली लोफ्लोर बसों की खरीद में भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायत मिली थी।

एलजी द्वारा बसों की खरीद के मामले की सीबीआई जांच के प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद अब एक बार फिर से दिल्ली की राजनीति गर्म हो गई है। निश्चित ही बस खरीद मामले की सीबीआई जांच से राज्य की केजरीवाल सरकार की टेंशन बढ़ेगी। अब इस संबंध में आम आदमी पार्टी की ओर से उठाए जाने वाले कदम को लेकर लोगों की निगाहें लग गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top