सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव- पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को...
नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव सात चरणों में कराया जाएगा। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी सभी चरणों के परिणाम 4 जून को आएंगे।
शनिवार को देश में लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में बताया है कि देश में इस बार सात चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक लोकसभा चुनाव के सातों चरण संपन्न होंगे। वोटो की गिनती 4 जून को की जाएगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया है कि लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवा चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को संपन्न होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया है कि 19 अप्रैल से सात चरणों में संपन्न होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के मतों की गणना 4 जून को आरंभ होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि चुनाव में खून खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। हमें जहां से भी इलेक्शन के दौरान हिंसा होने की सूचना मिलेगी, हम संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेंगे।