16 अप्रैल को दिल्ली में होंगे लोकसभा चुनाव!- CEO ने की तस्वीर साफ
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आगामी 16 जनवरी को लोकसभा चुनाव कराए जाने की अटकलों को खारिज करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि मीडिया के लोग लगातार पूछ रहे हैं कि क्या दिल्ली में आम चुनाव की संभावित तारीख 16 अप्रैल है।
मंगलवार को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी दफ्तर की ओर से सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर लिखा गया है कि मीडिया की तरफ से सीईओ दिल्ली ऑफिस के एक सर्कुलर के संबंध में कुछ प्रश्न पूछे जा रहे हैं और यह स्पष्ट करने को कहा जा रहा है कि क्या दिल्ली में लोकसभा इलेक्शन के लिए 16 अप्रैल की तिथि संभावित मतदान के लिए निर्धारित की गई है?
मुख्य निर्वाचन अधिकारी दफ्तर की ओर से इस बाबत स्पष्ट किया गया है कि इस तारीख का उल्लेख केवल अधिकारियों के लिए चुनाव आयोग की चुनाव योजना के अनुसार गतिविधियों की योजना बनाने के संदर्भ के लिए किया गया है।