लोकसभा चुनाव 2024- सपा व RLD के बीच सीटों का बंटवारा- जयंत को मिली..
लखनऊ। देशभर में चल रही लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बीच इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस के साथ भले ही तीन बैठकों के बाद भी समाजवादी पार्टी की सीटों को लेकर कोई नतीजा नहीं निकल सका है। लेकिन राष्ट्रीय लोकदल के साथ समाजवादी पार्टी ने सीटों का बंटवारा कर लिया है। बंटवारे के इस फैसले पर अखिलेश यादव एवं जयंत चौधरी की मोहर लग गई है।
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी के बीच लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर हुई रजामंदी पर दोनों नेताओं की मोहर लग गई है।
बैठक में तय हुआ है कि राष्ट्रीय लोकदल द्वारा पिछली बार तीन सीटों पर चुनाव लड़ा गया था, लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी ने बड़ा दिल दिखाते हुए राष्ट्रीय लोकदल को इलेक्शन लड़ने के लिए 7 सीटें दी है।
बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की 80 में से जिन 65 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, उन्हीं में से समाजवादी पार्टी द्वारा राष्ट्रीय लोकदल को अतिरिक्त सीटें दी गई है।
मिल रही खबरों के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जाट बाहुल्य सीटों में शामिल बागपत, मथुरा, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा एवं कैराना की लोकसभा सीट राष्ट्रीय लोकदल को इलेक्शन लड़ने के लिए दी जाएंगी।