लोकसभा चुनाव 2024- बेटियों की जीत के लिए लालू को कथा का सहारा

लोकसभा चुनाव 2024- बेटियों की जीत के लिए लालू को कथा का सहारा

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 में टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारी गई अपनी दोनों बेटियों की जीत के लिए राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं उनकी पत्नी राबड़ी देवी द्वारा कथा का सहारा लेते हुए घर के भीतर सत्यनारायण की कथा कराई जा रही है।

शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमों एवं बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू यादव तथा उनकी पूर्व मुख्यमंत्री पत्नी राबड़ी देवी द्वारा अपने सरकारी आवास पर भगवान सत्यनारायण की कथा का आयोजन कराया जा रहा है। सत्यनारायण की कथा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रावड़ी देवी का कहना है कि किसी भी शुभ कार्य से पहले कथा का आयोजन कराया जाना फलीभूत रहता है।

कथा का आयोजन पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद की उम्मीदवार बनाई गई मीसा भारती और सारण लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर चुनाव मैदान में उतारी गई रोहिणी आचार्य की जीत की कामना के लिए कराया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि अभी तक दो चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतर चुकी लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती दोनों चुनाव हार चुकी है, जबकि रोहिणी आचार्य पहली बार सारण लोकसभा सीट से अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनाव मैदान में उतरी है।

Next Story
epmty
epmty
Top