लोकसभा चुनाव 2024- कांग्रेस ने जारी की 17 उम्मीदवारों की लिस्ट

लोकसभा चुनाव 2024- कांग्रेस ने जारी की 17 उम्मीदवारों की लिस्ट

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस की ओर से एक बार फिर से अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है 17 उम्मीदवारों की इस सूची में कटिहार से तारिक अनवर एवं किशनगंज से मोहम्मद जावेद को टिकट दिया गया है।

मंगलवार को कांग्रेस की ओर से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपने 17 उम्मीदवारों की एक और नई सूची जारी की है बिहार कांग्रेस ने बिहार की कटिहार लोकसभा सीट से तारीख अनवर किशनगंज लोकसभा सीट से मोहम्मद जावेद और भागलपुर से अजीत शर्मा को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है।

कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष वाई एस शर्मिला रेड्डी को राज्य की कडप्पा लोकसभा सीट से और केंद्रीय मंत्री रहे एम एम पल्लम राजू को काकीनाडा लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है‌। आज घोषित किए गए 17 उम्मीदवार आप समेत कांग्रेस की ओर से अभी तक 230 से भी ज्यादा लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है।

पार्टी की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की 11वीं सूची में आंध्र प्रदेश की पांच, बिहार की तीन, उड़ीसा की आठ और पश्चिम बंगाल की एक सीट से उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top