लोकसभा चुनाव 2024- नामांकन निरस्त करने को लेकर प्रत्याशी का हंगामा

लोकसभा चुनाव 2024- नामांकन निरस्त करने को लेकर प्रत्याशी का हंगामा

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों में तीन उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र जिलाधिकारी द्वारा जांच के दौरान निरस्त कर दिए गए हैं। मौके पर मौजूद एक प्रत्याशी ने जमकर हंगामा किया। नामांकन कक्ष के बाहर हंगामा काट रहे प्रत्याशी को पुलिस ने डांट डपट करके वहां से हटा दिया।

बृहस्पतिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्रों की गहनता के साथ जांच पड़ताल की।

जांच के दौरान अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वाले तीन निर्दलीय उम्मीदवारों के कागजातों में गंभीर कमियां पाई गई, जिसके चलते जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा उनके नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए हैं।

नामांकन कक्ष के बाहर मौजूद निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर गौतम आनंद को जब अपना नाम निर्देशन पत्र निरस्त होने का पता चला तो उसने मौके पर हंगामा काटना शुरु कर दिया। नामांकन पत्र निरस्त करने को लेकर डॉक्टर गौतम आनंद ने आरोप लगाया कि जानबूझकर उसके नामांकन को निरस्त कर दिया गया है। काफी देर तक हंगामा करते रहे प्रत्याशी को मौके पर मौजूद पुलिस ने बलपूर्वक वहां से हटा दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top