लोकसभा चुनाव 2024- मतगणना से पहले ही खुला BJP का खाता

लोकसभा चुनाव 2024- मतगणना से पहले ही खुला BJP का खाता

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के मतगणना से पहले ही लोकसभा में खाता खुलने के आसार बन गए हैं। सूरत लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन खारिज कर दिया गया है, इस सीट पर नामांकन करने वाले आधा दर्जन से अधिक निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस लेने का ऐलान किया है। बीजेपी इस सीट पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दी जाएगी।

गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर कांग्रेस को जोर का झटका लगा है। रिटर्निंग ऑफिसर ने नाम निर्देशन पत्रों की जांच के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी निलेश कुंभानी का नामांकन खारिज हो गया था।

इसके बाद से चर्चाएं शुरू हो गई थी कि भारतीय जनता पार्टी यहां पर निर्विरोध जीत हासिल करेगी। इस सीट पर कुल 10 प्रत्याशियों ने अपना परिचय दाखिल किया था। कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो चुका है और अब बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल के खिलाफ कुल 8 प्रत्याशी बचे हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से सात निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया हैं। जिससे बीजेपी कैंडिडेट का निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top