लोकसभा चुनाव 2024- भाजपा कार्यकर्ताओं की TMC समर्थकों के साथ झड़प

लोकसभा चुनाव 2024- भाजपा कार्यकर्ताओं की TMC समर्थकों के साथ झड़प
  • whatsapp
  • Telegram

कोलकाता।राज्य की वर्धमान- दुर्गापुर लोकसभा सीट पर हो रहे मतदान के दौरान भारतीय जनता पार्टी एवं तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार झड़प हो गईहै। जिसके चलते पुलिस को हस्तक्षेप करते हुए मामले को संभालना पड़ा है। भाजपा का कहना है कि टीएमसी के गुंडे उनके पोलिंग एजेंट को भूत में जाने नहीं दे रहे हैं।

सोमवार को देशभर की विभिन्न लोकसभा सीटों पर हो रहे चौथे चरण के मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल के वर्धमान दुर्गापुर लोकसभा सीट पर वोटिंग के दौरान भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार झड़प होने से पोलिंग बूथ पर अफरा-तफरी के हालात बन गए। इस लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के दिलीप घोष एवं तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पूर्व सांसद एवं क्रिकेटर कीर्ति आजाद इलेक्शन लड़ रहे हैं।

बीजेपी कैंडिडेट दिलीप घोष का कहना है कि हमें सूचना मिली है कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडे भारतीय जनता पार्टी के पोलिंग एजेंट को बूथ के भीतर नहीं जाने दे रहे हैं। दो पार्टियों के कार्यकर्ताओं की आपस में झड़प होते ही सक्रिय हुई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों को समझा- बुझाकर अलग किया और मतदान को सुचारु कराया है।


Next Story
epmty
epmty
Top