औरंगजेब के मकबरे पर जड़ा ताला- स्मारक पर हलचल हुई तेज
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चल रही भारी गहमागहमी के बीच अब महाराष्ट्र में मुगल बादशाह औरंगजेब के मकबरे को लेकर भी हलचल सी तेज हो गई है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की ओर से अगले 5 दिनों के लिए औरंगजेब के मकबरे को बंद कर दिया गया है। 2 दिन पहले ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रवक्ता समेत कई नेताओं की ओर से औरंगजेब के स्मारक को लेकर सवालियां निशान लगाए गए थे।
बृहस्पति वार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की द्वारा महाराष्ट्र में औरंगजेब के मकबरे को अगले 5 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारियों ने बताया है कि एएसआई की तरफ से की गई इस कार्रवाई से पहले औरंगाबाद के खुलताबाद इलाके में एक मस्जिद समिति ने उस जगह पर ताला लगाने की कोशिश की थी। इसके बाद ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की ओर से मकबरे पर ताला जड़ने की यह कार्रवाई की गई है। इससे 2 दिन पहले ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रवक्ता गजानन काले समेत कई नेताओं ने इस स्मारक को लेकर सवाल उठाए थे।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रवक्ता ने कहा था कि इस स्मारक को खत्म कर देना चाहिए। मनसे नेताओं की ओर से उठाए गए सवालों के बाद ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की ओर से उस स्थान पर अतिरिक्त गार्डस की तैनाती कर दी गई थी। मिल रही मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि औरंगाबाद में पुलिस अधिकारी ने कहा है कि पहले मस्जिद समिति ने मकबरे वाले स्थान को बंद करने की कोशिश की थी। लेकिन हमने इसे खोला और अब हमने मकबरे को अगले 5 दिनों के लिए बंद रखने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा है कि हम हालात की समीक्षा करते हुए 5 दिन बाद में देखेंगे कि इसे खोलना है या 5 दिन और बंद रखना है।