लो जी वोट देने गये सीएम पद के कैंडिडेट अपनी आईडी ही घर छोड़ आए

लो जी वोट देने गये सीएम पद के कैंडिडेट अपनी आईडी ही घर छोड़ आए

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा के गठन के लिए हो रहे पहले चरण के मतदान के अंतर्गत जब राज्य में आम आदमी पार्टी की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार बनाए गए नेता अपना वोट डालने बूथ पर पहुंचे तो उनके पास कोई आईडी नहीं थी। पहचान का साधन घर छोड़ आने की वजह से सीएम पद के कैंडिडेट को मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करने को तकरीबन घंटे भर तक इंतजार करना पड़ा।

दरअसल बृहस्पतिवार को गुजरात विधानसभा के गठन के लिए पहले चरण के अंतर्गत राज्य की 89 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। दोपहर 1.00 बजे तक केवल 34.32 फ़ीसदी मतदान होना बताया जा रहा है। द्वारका के खंभालिया में बने पोलिंग बूथ पर जब आम आदमी पार्टी की ओर से राज्य में अपना सीएम कैंडिडेट बनाए गए इशूदीन ईटालिया अपना आईडी कार्ड घर पर ही भूलकर आ गए तो उन्हें मतदान करने की इजाजत नहीं मिली। किसी को घर भेजकर सीएम पद के कैंडिडेट ने अपनी आईडी मंगवाई। लेकिन इसके लिए उन्हें तकरीबन 45 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। घर से जब आईडी पोलिंग बूथ पर पहुंची तो वह अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सके।

Next Story
epmty
epmty
Top