सुनो बालियान साहब- 10 से हजार होने में वक्त नहीं लगता- थाने पर भारी भीड़
मुजफ्फरनगर। शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव सोरम में किसानों और भाजपाईयों के बीच हुई भिड़ंत के बाद ग्रामीणों में कड़ा आक्रोश व्याप्त है। शाहपुर थाने पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा है। संजीव बालियान मुर्दाबारे के नारे लग रहे हैं। किसानों के जमावड़े के तहत अतिरिक्त फोर्स को भी थाने पर बुला लिया गया है।
जानकारी के अनुसार केन्द्रीय राज्य मंत्री डाॅ. संजीव बालियान आज शाहपुर थाने क्षेत्र के गांव सोरम में गये थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये थे। इससे भाजपा समर्थक नाराज हो गये थे और उन्होंने भाजपा मुर्दाबाद कर रहे लोगों को ऐसा करने से मना किया था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई थी, जो मारपीट में बदल गई थी। दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले थे और कई लोग घायल हो गये थे। इस घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया है। आनन-फानन में पंचायत का आयोजन किया गया और पंचायत से भारी संख्या में लोग शाहपुर थाने पर पहुंच गये। थाने पर पहुंचे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण संजीव बालियान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी की जाये। भाजपाईयों के खिलाफ ग्रामीणों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। थाने के घेराव के बीच से लोग कह रहे हैं कि मंत्री संजीव बालियान ने कहा था कि 10 लोगों के खिलाफ होने से कुछ नहीं होता। ग्रामीण कह रहे हैं कि देख लो संजीव बालियान मंत्री जी, 10 से हजार होने में देर नहीं लगती। ग्रामीणों ने आगामी 26 फरवरी को इस मामले में महापंचायत का ऐलान किया है। थाने पर भारी संख्या में ग्रामीण जुटे हुए हैं।