BSP के प्रत्याशियों की सूची जारी- अतहर को PM से मुकाबले की जिम्मेदारी

BSP के प्रत्याशियों की सूची जारी- अतहर को PM से मुकाबले की जिम्मेदारी

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बहुजन समाज पार्टी की ओर अपने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की गई है। जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अतहर जमाल को लंगोट बांधकर चुनाव मैदान में उतारा गया है।

मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक और सूची जारी की गई है, जिसके मुताबिक मैनपुरी लोकसभा सीट के उम्मीदवार को बदलकर अब इस सीट से शिवप्रसाद यादव को बसपा द्वारा टिकट दिया गया है। जौनपुर लोकसभा सीट से बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ेगी।


उम्मीदवारों की पांचवीं सूची में बसपा की ओर से कुल 11 उम्मीदवारों के नाम डिक्लेअर किए गए हैं जिनमें बरेली से छोटेलाल गंगवार, बदायूं से मुस्लिम खान, मैनपुरी से शिवप्रसाद यादव, फर्रुखाबाद से क्रांति पांडे, सुल्तानपुर से उदराज वर्मा को टिकट दिया गया है। डुमरियागंज से ख्वाजा शमसुद्दीन और बांदा से मयंक द्विवेदी बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।

जौनपुर से बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी और बलिया से लल्लन सिंह यादव को बसपा द्वारा चुनाव मैदान में उतर गया है। गाजीपुर लोकसभा सीट से बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी के भाई एवं सपा प्रत्याशी सांसद अफजाल अंसारी के सामने उमेश कुमार सिंह को उतारकर बसपा ने मुकाबले को रोचक बनाने का प्रयास किया है। उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट वाराणसी से अतहर जमाल लारी बसपा उम्मीदवार के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top