घोषित आपातकाल की तरह ही सभी को अघोषित आपातकाल से लड़ना होगा - गौरव जैन
मुज़फ्फरनगर। सपा नेता गौरव जैन कहा कि लखनऊ में कल भाजपा सरकार में बेखोफ अपराध , बेलगाम महंगाई व महिलाओ पर बेहताशा बढ़ रहे अत्याचार के विरुद्ध समाजवादी पार्टी के विधायक अपना विरोध दर्ज कराना चाहते थे लेकिन लोकतंत्र का गला घोंटते हुए भाजपा सरकार ने कई विधायको को घर पर नजर बन्द कर दिया। जो विधायक किसी प्रकार प्रदर्शन हेतु पहुँच पाये, उन्हें जबर्दस्ती गिरफ्तार कर लिया गया। लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का हक़ है व विधायक तो जनता के द्वारा चुने गये सम्मानित प्रतिनिधि है।
समाजवादी लोहिया वाहिनी के नि. राष्ट्रीय प्रवक्ता व विधानपरिषद के प्रत्याशी रहे गौरव जैन प्रेस रिलीज जारी कर अपना रोष प्रकट करते हुए भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया। सपा नेता ने कहा कि हमारे विधायक जनहित के मुद्दों पर आवाज उठाना चाहते थे, पर सरकार ने उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का गला घोंटने का काम किया। सरकार को यह भान होना चाहिए की हमारे पुरखों ने जयप्रकाश नारायण,राज नारायण,किसान नेता चो. चरण सिंह व नेता जी मुलायम सिंह यादव की अगुवाई मे घोषित आपातकाल से लड़ाई लड़ी थी। अब हम समाजवादी लोग भी भाजपा के अघोषित आपातकाल से लड़ने के लिये पूरी तरह तैयार हैं।
भाजपा सरकार को सभी मोर्चो पर विफल बताते हुए गौरव जैन ने कहा कि जनता को मालूम है कि कौन कौन से हथकंडे अपना कर भाजपा चुनाव जीतती है। ऐसी जन विरोधी व तानाशाही रवैये वाली सरकार को आज जवाब देना जरूरी हो गया है। आज जहां एक और शिक्षा की स्तिथि बदतर हो गयी है ,स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बर्बाद कर दी गयी हैं। बेरोजगारी व भृष्टाचार चरम पर है , वहीं अपराधी बेखोफ है व महिलाओं पर अत्याचार नें सभी सीमाएं लांघ दीं हैं। गौरव जैन ने यह भी कहा की जनता ने हम समाजवादियों को जिम्मेदारी दी है कि हम सरकार से सवाल करें। अतः बता देना चाहतें है कि सरकार दमन के दम पर हमारी आवाज को नही दबा पायेगी व भाजपा के जनविरोधी कृत्यों के विरुद्ध हम समाजवादी गांधीवादी तरीकों से संघर्ष जारी रहेगा ।