खून से लिखी चिट्ठी-डिंपल मदन की जीत पर मतदाताओं का जताया आभार

खून से लिखी चिट्ठी-डिंपल मदन की जीत पर मतदाताओं का जताया आभार

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के नेता ने खून से चिट्ठी लिखकर मैनपुरी लोकसभा सीट पर डिंपल यादव और खतौली विधानसभा सीट पर रालोद के मदन भैया को मिली जीत के लिए क्षेत्रीय मतदाताओं का आभार जताया है।


बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के निवर्तमान मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव शमशेर मलिक ने अपने खून से चिट्ठी लिखकर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन की वजह से मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और खतौली विधानसभा सीट पर गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया को मिली जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए जनपद मैनपुरी और खतौली विधानसभा सीट के मतदाताओं का आभार जताया है।


सपा नेता ने खून से लिखी अपनी चिट्ठी में कहा है कि मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव नेताजी मुलायम सिंह यादव की विरासत का इलेक्शन था। मैनपुरी वासियों ने सपा उम्मीदवार डिंपल यादव को विजई बनाते हुए नेताजी की विरासत उन्हें सौंपने का काम किया है।


इस जीत के लिए सपा नेता ने मैनपुरी वासियों के साथ अखिलेश यादव एवं डिंपल यादव को जीत की बधाई देते हुए कहा है कि हम समाजवादी अपने खून का एक-एक कतरा देकर भी मैनपुरी और खतौली वासियों का एहसान नहीं उतार सकते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top