लेखपाल भर्ती परीक्षा परिणाम-जिसे नकल करते पकड़ा वह भी पास

लेखपाल भर्ती परीक्षा परिणाम-जिसे नकल करते पकड़ा वह भी पास

लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उस महिला अभ्यर्थी को भी लेखपाल भर्ती परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण घोषित किया है जिसे सबूत के साथ परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़ा गया था। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के लेखपाल परीक्षा परिणाम को ईमानदार अभ्यर्थियों के साथ अन्याय बताते हुए इस मामले की जांच कराने और दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की मांग की है।

बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए एक बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से घोषित किए गए लेखपाल भर्ती परीक्षा के परिणाम में उस महिला अभ्यर्थियों को भी उत्तीर्ण घोषित किया गया है जिसे सबूत के साथ परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ा गया था।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इसे ईमानदार अभ्यर्थियों के साथ अन्याय बताते हुए इस मामले की जांच कराए जाने की मांग करते हुए कहा है कि नकलची को उत्तीर्ण करने के मामले में शामिल लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि तकरीबन 9 महीने के बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा मंगलवार को लेखपाल भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था। इसमें 8085 पदों के सापेक्ष 27455 अभ्यर्थी अभिलेख परीक्षा के लिए चयनित घोषित किए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top