नेता प्रतिपक्ष ने बढ़ती बेरोजगारी को लेकर भाजपा-जजपा को ठहराया जिम्मेदार

नेता प्रतिपक्ष ने बढ़ती बेरोजगारी को लेकर भाजपा-जजपा को ठहराया जिम्मेदार

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के लिये भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी सरकार ही जिम्मेदार है।

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जारी बयान में कहा है कि सीएमआईई की जून महीने की रिपोर्ट ने भी तस्दीक की है कि हरियाणा 27.9ः बेरोजगारी दर के साथ देश में एक बार फिर शीर्ष पर है और बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से भी आगे है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर सरकार की नीतियों की वजह से ही पिछले सात साले से एक के बाद एक बड़ी परियोजनाएं हरियाणा से दूसरे राज्यों में जा रही हैं। उन्होंने महम एयरपोर्ट और सोनीपत की रेल कोच फैक्ट्री का उदाहरण दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार की नीतियों के कारण उद्योग हरियाणा से लगातार पलायन कर रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ सरकार की भर्तियां लटकी पड़ी हैं। इस तरह युवाओं के लिए सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के अवसर खत्म होते जा रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top