लो जी केंद्रीय मंत्री को वादा याद दिलाने की होर्डिंग लगवाने पर मुकदमा

लो जी केंद्रीय मंत्री को वादा याद दिलाने की होर्डिंग लगवाने पर मुकदमा

सुल्तानपुर। रसोई गैस के आसमान छूते भाव को लेकर केंद्रीय मंत्री द्वारा किए गए वादे को याद दिलाने के लिए लगवाई गई होर्डिंग को लेकर मुकदमा दर्ज कराए जाने से सियासत गरमा गई है।जिलाधिकारी दफ्तर के मुख्य द्वार के नजदीक महंगाई पर केंद्र सरकार को मुंह चिढ़ाते हुए यूथ कांग्रेस द्वारा लगवाई गई होर्डिंग को लेकर मुकदमा दर्ज हो जाने से लोगों के बीच रसोई गैस और पेट्रोलियम पदार्थों के निरंतर बढ़ते दामों को लेकर खुसर पुसर शुरू हो गई है।

दरअसल सुल्तानपुर के जिला अधिकारी दफ्तर के दरवाजे से सटाकर रसोई गैस एवं अन्य वस्तुओं की महंगाई को लेकर केंद्र सरकार का मुंह चिढ़ाते एक होर्डिंग युवक कांग्रेस द्वारा लगाई गई थी। होर्डिंग पर केंद्र सरकार के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर तीखी टिप्पणी करते हुए महंगाई को लेकर केंद्रीय मंत्री द्वारा किया गया वादा याद दिलाया था। होर्डिंग लगवाने के मामले को लेकर पहले तो जिला प्रशासन और भाजपा संगठन पूरी तरह से बेखबर रहा। लेकिन महंगाई को लेकर केंद्र सरकार का मुंह चिढ़ाते होर्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों की नींद जागी और तत्काल प्रभाव से होर्डिंग को उतरवाने के बाद मुकदमा दर्ज कराया गया है।

इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट कहकशां अंजुम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि कलेक्ट्रेट गेट के बाहर होर्डिंग लगवाई गई थी, जिसे तत्काल प्रभाव से उतरवा दिया गया है। होर्डिंग लगाने की बाबत एक एफ आई आर दर्ज कराई गई है। जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top