अंतिम आरक्षण आज- इस तिथि तक नगर निकाय चुनाव की घोषणा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के आरक्षण की अधिसूचना आज जारी की जा सकती है, जिसके चलते उत्तर प्रदेश की 762 में से 760 नगर निकाय में चुनाव की तारीखों का ऐलान आगामी 9 अप्रैल तक किया जा सकता है।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार का नगर विकास विभाग निकाय चुनाव के लिए अंतिम आरक्षण की अधिसूचना जारी करने की तैयारी कर रहा है। देर शाम तक अब किसी भी समय आरक्षण की अधिसूचना जारी की जा सकती है। नगर विकास विभाग की ओर से नगर निकाय चुनाव के लिए अनंतिम आरक्षण जारी करते हुए उसके ऊपर 6 अप्रैल तक आपत्तियां मांगी थी।
बृहस्पतिवार की देर शाम तक नगर विकास विभाग को 832 आपत्तियां प्राप्त हुई है, इनमें से अधिकांश आपत्तियां आरक्षण के नियम को लेकर की गई है। नगर विकास विभाग के मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बृहस्पतिवार की शाम को विभागीय अफसरों के साथ बैठक करते हुए प्राप्त हुई आपत्तियों के निस्तारण को लेकर बात की है। प्राप्त हुई आपत्तियों का गहन अध्ययन कर उसके निस्तारण के निर्देश मंत्री की ओर से दिए गए हैं, ताकि आगे चलकर किसी तरह की कानूनी अड़चन में नहीं फंसना पड़े।
जानकारी मिल रही है कि नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान शुक्रवार की देर शाम से 9 अप्रैल तक अब कभी भी किया जा सकता है। यह भी जानकारी मिल रही है कि सरकार इन प्रयासों में लगी हुई है कि आयोग जल्द से जल्द चुनाव कार्यक्रम जारी करें इसी के चलते आयोग को चुनाव कार्यक्रम जारी करने की तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।