घमासान की जमीन तैयार- शुभेंदु ने ठोकी ममता के सामने ताल
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए नंदीग्राम विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस सीट पर शुभेंदु अधिकारी टीएमसी प्रमुख व राज्य की सीएम ममता बनर्जी के सामने भाजपा उम्मीदवार के तौर पर उतर रहे हैं।
शुक्रवार को शुभेंदु अधिकारी द्वारा किए गए नामांकन के मौके पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी उनके साथ नजर आए। उनके अलावा बाबुल सुप्रियो और स्मृति ईरानी भी शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में पहुंची। उधर देखा जाए तो सीएम ममता बनर्जी ने अपने कार्यों से अपनी छवि एक जुझारू नेता के तौर पर बनाई है। अपने चार दशक के राजनीतिक जीवन में चाहे उन पर हमले हुए हो या वह चोटिल हुई हो। हर बार वह अपने सार्वजनिक जीवन में मजबूती से उभर कर सामने आई है। वैसे इस प्रकार की घटनाओं के बाद जब जब भी ममता बनर्जी ने वापसी की है तो वह अपने विरोधियों पर और अधिक मजबूती के साथ हमलावर हुई है। अपनी राजनीतिक सूझबूझ और कार्यकर्ताओं के समर्थन से तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो की छवि एक निडर योद्धा के तौर पर बनी है।
वर्ष 1990 में माकपा के एक युवा नेता ने उनके सिर पर वार किया था, जिसके चलते उन्हें पूरे महीनाभर अस्पताल में बिताना पड़ा था। तब भी वह मजबूत नेता के तौर पर पश्चिम बंगाल में उभरी थी। देखा जाए तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री वर्तमान समय में अपने राजनीतिक कैरियर के सबसे मुश्किल दौर का सामना कर रही हैं। नंदीग्राम सीट से बुधवार को नामांकन दाखिल करने के बाद उन पर कथित हमला हुआ था। जिसके बाद उन्होंने सीने में दर्द होने की शिकायत की थी। बताया जा रहा है कि उनके पैर में चोट आई है और वह अभी अस्पताल में भर्ती है। सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि उस दिन उन पर चार पांच लोगों ने हमला किया था। अब शुक्रवार को भाजपा उम्मीदवार के रूप में शुभेंदु अधिकारी द्वारा अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिए जाने से नंदीग्राम सीट हाई प्रोफाइल मुकाबले की जगह बन गई है। जिस पर पश्चिम बंगाल के अलावा समूचे देश की नजरें ठहर गई है।