मतदान की पूर्व संध्या पर बीजेपी प्रत्याशी की दुकान से लाखों बरामद

शिमला। भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर हिमाचल प्रदेश की बैजनाथ सीट से चुनाव लड़ रहे मौजूदा विधायक की दुकान पर छापामार कार्यवाही करते हुए एफएसटी और पुलिस की संयुक्त टीम ने तकरीबन 14 लाख रुपए की भारी-भरकम धनराशि को बरामद किया है। मतदान की पूर्व संध्या पर बीजेपी कैंडिडेट की दुकान से लाखों के नोटों का जखीरा बरामद होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा काटा और बीजेपी के ऊपर गंभीर आरोपों की बौछार की।
पुलिस और एफएसटी की टीम की ओर से संयुक्त रूप से देर रात की गई कार्रवाई के अंतर्गत हिमाचल के कांगड़ा जनपद की बैजनाथ सीट से मौजूदा विधायक एवं बीजेपी प्रत्याशी मुल्खराज प्रेमी के दुकान पर छापामार कार्यवाही करते हुए 1400000 रुपए की भारी-भरकम राशि को बरामद किया गया है।

बताया जा रहा है कि दुकान के भीतर से जप्त की गई धनराशि मुल्खराज प्रेमी की स्वीट शॉप से बरामद की गई है इसे लेकर दुकान के मालिक से अब पूछताछ की जा रही है कि आखिर इतनी भारी-भरकम धनराशि कहां से लाई गई है और किस उददेश्य से इस धनराशि को दुकान के भीतर रखा गया था।
उल्लेखनीय है कि इलेक्शन के दौरान नियमों के मुताबिक 10000 रूपये से ज्यादा की नकदी साथ ले जाने पर शासन और प्रशासन की ओर से रोक लगाई जाती है। मामले की जानकारी मिलते कांग्रेस नेता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए और बीजेपी एमएलए एवं प्रत्याशी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोपों की बौछार की।