कुर्मी समुदाय ने सडक व रेलवे ट्रैक कब्जा कर मांगा एसटी का दर्जा

कुर्मी समुदाय ने सडक व रेलवे ट्रैक कब्जा कर मांगा एसटी का दर्जा

नई दिल्ली। कुर्मी समुदाय के लोगों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग करते हुए इस समुदाय के लोग रेल पटरियों के ऊपर बैठ गए हैं और ट्रेनों का आवागमन रोक दिया है। नेशनल हाईवे पर भी अपना कब्जा जमाए बैठे कुर्मी समुदाय के लोगों ने वहां पर भी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी है। मंगलवार को पश्चिम बंगाल में कुर्मी समुदाय के लोग खुद को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग को लेकर रेल पटरियों एवं सड़क पर उतर गए हैं। रेल पटरी के ऊपर अपना कब्जा जमाते हुए कुर्मी समुदाय के लोगों ने रेलगाड़ियों के आवागमन को रोक दिया है। नेशनल हाईवे पर भी कुर्मी समुदाय के लोगों ने अपना कब्जा जमा रखा है।

राज्य सरकार के अधिकारी की ओर से बताया गया है कि पुरुलिया में आंदोलनकारियों ने एक राष्ट्रीय राजमार्ग को अपने कब्जे में ले रखा है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियां झेलनी पड़ रही है। रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा और खड़गपुर मंडलों में आंदोलन काफी तेज है। बढ़ते आंदोलन के कारण ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित हुईं। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी आद्रा मंडल के निमडीह व कस्तौर और खड़गपुर मंडल के खेमासुली में सुबह पांच बजे से रेल पटरियों पर बैठ गए, जिससे यात्री और मालगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई।

Next Story
epmty
epmty
Top