कुमारस्वामी ने चुनाव आयोग से आग्रह किया

कुमारस्वामी ने चुनाव आयोग से आग्रह किया

बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता दल (एस) (जेडीएस) के वरिष्ठ नेता एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को केंद्रीय चुनाव आयोग (सीईसी) से अवैध रुप से मतदाताओं को मुफ्त प्रलोभन देकर पिछला विधानसभा चुनाव जीतने वाले कांग्रेस के सभी 135 विधायकों को अयोग्य घोषित करने का आग्रह किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने एक्स पर कहा ''केंद्रीय चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए और सभी 135 कांग्रेस विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए गंभीर कार्रवाई करनी चाहिए।''

कुमारस्वामी ने केंद्र सरकार से विस्तृत जांच का आदेश देने और कर्नाटक में कांग्रेस सरकार को बर्खास्त करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ''मैं बार-बार कहता रहा हूं कि यह सरकार मतदाताओं को लुभाकर सत्ता में आई है। गिफ्ट कूपन, फ्राइंग पैन, कुकर, साड़ी बांटना कर्नाटक कांग्रेस पार्टी के असली रंग को उजागर करता है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने खुद इसका खुलासा किया।''

कुमारस्वामी ने कहा, कांग्रेस पार्टी ने पूरी चुनाव प्रक्रिया को पटरी से उतारने की साजिश रची। उन्होंने लोगों से लोकतंत्र में जहर घोलने वाले इस राष्ट्र विरोधी और संविधान विरोधी कदम को रोकने की अपील की है।

उन्होंने कहा ''अब इस विनाशकारी कर्नाटक मॉडल को अन्य राज्यों में ले जा रहा है। वे इन प्रयोगों को तेलंगाना, मध्य प्रदेश, और चुनाव वाले अन्य राज्यों में लागू कर रहे हैं। हर किसी को लोकतंत्र में जहर घोलने वाले इस राष्ट्र-विरोधी और संविधान-विरोधी कदम को रोकना होगा।

वार्ता

epmty
epmty
Top