जानिए - यूपी की किन विधानसभा सीटों पर 10 मई को होगा मतदान

जानिए - यूपी की किन विधानसभा सीटों पर 10 मई को होगा मतदान

लखनऊ। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के साथ ही इलेक्शन कमीशन ने उत्तर प्रदेश की छानबे और स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव का भी ऐलान कर दिया है।

गौरतलब है कि आज चुनाव आयोग ने कर्नाटक राज्य के विधानसभा चुनाव का ऐलान किया है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की रिक्त चल रही 2 विधानसभा सीटों छानबे (सुरक्षित) और स्वार सीट पर भी चुनाव का ऐलान कर दिया है। इन दोनों सीटों पर 10 मई को मतदान होगा तथा तथा 13 मई को मतगणना की जाएगी।

दरअसल उत्तर प्रदेश की जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें से एक सीट रामपुर जनपद की स्वार है जहां से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम चुनाव जीते थे। इसके बाद एक मामले में उनको अदालत ने सजा दी जिसके कारण उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी।

इसके साथ ही मिर्जापुर जनपद की छानबे सुरक्षित विधानसभा सीट पर अपना दल एस के राहुल प्रकाश कोल दूसरी बार विधानसभा चुनाव जीते थे लेकिन बीमारी के कारण विधायक राहुल प्रकाश कोल का निधन हो गया था, जिसके बाद छानबे सुरक्षित विधानसभा सीट को भी रिक्त घोषित किया गया था। अब चुनाव आयोग ने दोनों सीटों पर उपचुनाव कराने का ऐलान किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top