जानें- 'चोटिल दीदी' पर अभिनेत्री ने क्या किया ट्वीट

जानें- चोटिल दीदी पर अभिनेत्री ने क्या किया ट्वीट

नई दिल्ली। ममता बनर्जी के चोटिल होने पर राजनीति पार्टियों के आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। अब अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने भी दीदी के चोटिल होने पर ट्वीट किया है और उनका फोटो भी शेयर किया है। साथ ही उर्मिला ने दीदी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

ज्ञातव्य है कि विगत दिवस नंदीग्राम में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद ममता बनर्जी मंदिर गई थी। मंदिर से बाहर निकलने के बाद वह किसी तरह से चोटिल हो गई थीं। ममता का आरोप है कि चार-पांच लोगों ने उन्हें जानबूझकर धक्का दिया है, जिसकी वजह से वह चोटिल हुई हैं। ममता के चोटिल होेने पर बाॅलीवुड अभिनेत्री और शिवसेना की नेत्री उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने दीदी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। इसके साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी का अस्पताल के बेड पर लेटे हुए फोटो भी शेयर किया है। ट्वीट करते हुए उर्मिला ने लिखा है- जो आपको नहीं तोड़ता है, वह आपको मजबूत बनाता है "और हम निश्चित रूप से यह जानते हैं कि इस केस में शायद ही किसी ने ऐसी ताकत देखी हो।

Next Story
epmty
epmty
Top