पुलिस की मिलीभगत से खुर्शीद का पुतला फूंका गया: कांग्रेस
इटावा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने इटावा में हिन्दूवादी संगठन द्वारा पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद का पुतला फूंके जाने के पीछे पुलिस की मिलीभगत होने का आरोप लगाया है।
पार्टी के जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव और पूर्व जिला अध्यक्ष उदय भान सिंह ने पत्रकारों से कहा कि पुलिस उपाधीक्षक राजीव प्रताप सिंह और कोतवाल टीपी वर्मा की शह पर हिन्दू सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा और अन्य ने सलमान खुर्शीद का पुतला फूंका। उन्होने आरोपी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है।
उन्होने कहा कि भाजपा सांसद प्रो.रामशंकर कठेरिया के इशारे पर सीओ सिटी ने हिंदु सेवा समिति के पदाधिकारियो को सलमान खुर्शीद का पुतला जलाने की छूट दी। काग्रेंस नेताओ ने कहा कि एसएसपी से मिलकर एक ज्ञापन की शक्ल मे शिकायती पत्र भी देगे अगर पुलिस अधिकारी अपने स्तर से कार्यवाही नही करके तो अदालती पहल भी की जायेगी ।
गौरतलब है कि रविवार को कांग्रेस के पार्टी कार्यालय के सामने हिंदूवादी संगठन ने सलमान खुर्शीद का पुतला फूंकने का प्रयास किया था। पुलिस की मौजूदगी में दोनो पक्षों में मारपीट हुयी। आरोप है कि सीओ ने सभी कांग्रेसियों को थाने भेज दिया। उसके बाद हिन्दू सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन करते हुए राहुल गॉधी, सलमान खुर्शीद, कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की।
वार्ता